SL vs Ban, 2nd Test: Praveen Jayawickrama claimed record 11 wickets in debut test | Oneindia Sports

2021-05-03 52

Left-arm spinner Praveen Jayawickrama claimed a match-haul of 11 wickets in a fairytale debut as he bowled Sri Lanka to a 209-run victory, and a 1-0 series win, in the second test against Bangladesh in Pallekele on Monday.The hosts took just over an hour to claim the last five Bangladesh wickets with Jayawickrama claiming three of them for a second-innings bowling figure of 5-86.

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पल्लेकेल्ले में खेला गया इस मैच में श्रीलंका की टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 209 रनों से हरा दिया, श्रीलंका के लिए डेब्यू कर रहे प्रवीण जयविक्रमा के मैच में 11 विकेट निकाले और पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया, इसी के साथ ही श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली। आपको बता दें सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, श्रीलंका को जीत के लिए अंतिम दिन पांच विकेट की दरकार थी और जयविक्रमा ने इनमें से तीन विकेट चटकाए। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने मैच में 178 रन देकर 11 विकेट हासिल किए।

#SLvsBan #2ndTest #PraveenJayawickrama